/puja/shri-ramadoot-hanuman-offerings/banners/53c4700d-d83a-4111-a731-4372975546d3-Banner.png)
🚩
Panchmukhi Hanuman Mandir
Mehandipur Balaji
Sat 27th December 2025
05
Days
07
Hrs
53
Min
02
Sec
मेहंदीपुर बालाजी तीर्थ क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर। यह मंदिर मुख्य मंदिर के सामने पहाड़ी पर स्थित है। निराश, हताश मानसिक रोगी इलाज कराने यहां पर जरूर आते हैं। पंचमुखी हनुमान जी का यह स्वरूप बड़ा ही मनोहारी है। इस विग्रह मे पांचों मुख हनुमान जी के हैं । जिन्हें हनुमान, गरुड़, वराह, नृसिंह और अश्व मानकर पूजा की जाती है। पंचमुखी हनुमानजी के समस्त मुखों का अलग महत्व है। पंचमुखी भगवान हनुमान के पहले वानर मुख से सारे दुश्मनों पर विजय मिलती है। दूसरे गरुड़ मुख से सारी परेशानियां दूर होती हैं। तीसरे उत्तर दिशा के वराह मुख से प्रसिद्धि, शक्ति और लंबी आयु मिलती है। चौथे नृसिंह मुख से मुश्किलें, तनाव और डर दूर होते हैं। पांचवें अश्व मुख से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मेहंदीपुर बालाजी में पंचमुखी हनुमान को सिन्दूर, लड्डू भोग और चोला चढ़ाने से भक्तों को तंत्र बाधा, नज़र दोष, काला जादू और नकारात्मक ऊर्जा के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने में मदद मिलती है।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।
