🚩
Shree Shani Dev Temple, Ahmednagar, Maharashtra
Shree Shani Dev Temple
Tue 27th May - Mon 19th May 2025
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
देश के सबसे प्रतिष्ठित शनि मंदिरों में शनि शिंगणापुर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यहां भगवान शनि देव एक शिला के रूप में प्रतिष्ठित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां शनि देव की मूर्ति दिव्य है और स्वयं प्रकट हुई है। दरअसल एक समय शिंगणापुर गांव में बाढ़ आ गई, तब यह शनि देव की मूर्ति उस बाढ़ में बहकर आ गयी और पेड़ में अटक गयी। एक व्यक्ति ने जब इसे पेड़ से गिराने की कोशिश की, तो शिला से खून बहने लगे। यह देखकर वह डरकर भाग गया, लेकिन उसी रात शनि देव ने गांव के एक व्यक्ति को सपने में आकर इस शिला को खुद की मूर्ति बताया और यहां प्रतिष्ठित होने की बात कही। तब गांव के लोगों ने इस शिला की प्राण प्रतिष्ठा करवाई और तभी से शिंगणापुर शनिदेव के नाम के साथ मिलकर शनि शिंगणापुर कहलाया।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।