🚩
NARMADA - KAVERI TRIVENI SANGAM, OMKARESHWAR
RIN MUKTESHWAR MAHADEV TEMPLE
Wed 30th April 2025
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के निकट ऋण मुक्तेश्वर महादेव महादेव मंदिर सालों से दर्शकों की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर ओंकारेश्वर की प्रमुख परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा नदी के त्रिवेणी संगम के पास स्थित है। माना जाता है कि यहां दर्शन और पूजा करने से शिव कृपा तुरंत प्राप्त होती है। कहते हैं इसी संगम तट पर पांडवों ने भी अपने कष्टों के समाधान के लिए ऋण मुक्तेश्वर महादेव की पूजा की थी। ऋण मुक्ति के लिए इस मंदिर में सोना दान करने की परंपरा रही है। सोने के अभाव में गुरु ग्रह से संबंधित पीली चने की दाल चढ़ाकर भी भगवान ऋण मुक्तेश्वर से ऋण मुक्त रहने की प्रार्थना की जा सकती है। यहां पीली चने की दाल चढ़ाकर आप ऋण मुक्ति की प्रार्थना कर सकते हैं। यहां गणेश, गौरी के बाद नवग्रह मंडल का पूजन करने के बाद भगवान शिव के ऋण मुक्त करने वाले विशेष मंत्रों से हवन किया जाता है। साथ ही रुद्राभिषेक पाठ किया जाता है।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।