🚩
Mrityunjay Mahadev Temple Varanasi, Uttar Pradesh
Mrityunjay Mahadev Temple Varanasi
Sawan Somwar Mon 29th July - Sun 28th July 2024
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
श्रावण मास के दौरान हरिद्वार कांवर यात्रा के लिए प्रसिद्ध है। हरिद्वार श्री विष्णु और शिवजी का पवित्र तीर्थ है। और यह केदारनाथ ज्योतिर्लिंग और बद्रीनाथ धाम का प्रवेश द्वार भी है। महामृत्युंजय मंदिर हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां भगवान शिव को मृत्यु के भी देवता के रूप में पूजा जाता है। कई श्रद्धालु जो काफी लंबे समय से बीमारी से पीड़ित है या किसी भी समस्या से परेशान हैं, यहां पर भगवान शिव की विशेष पूजा का लाभ उठाते हैं। हरिद्वार को ज्ञान अर्जन के शहर के रूप में प्राचीनकाल से ही मान्यता प्राप्त है। भगवान शिव के परम भक्त मार्केण्डेय ऋषि ने महामृत्युंजय मंत्र की रचना की थी। जब मार्केण्डेय ऋषि को यमदूत लेने आए थे, तब उन्होंने लगातार इसका जाप करके मृत्यु को भी हरा दिया था, तब से ही कई पुराणों में महामृत्युंजय मंत्र जाप के विशेष महत्व बताया गया है। ऋषिकेश के महामृत्युंजय मंदिर में लोग अपनी कई मनोकामना लेकर आते हैं और शिव कृपा से समस्त कार्यों को सिद्ध कर लेते हैं।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।