/puja/makhoda-dham-ram-offerings/banners/d844cc1c-6d65-4554-814d-35b0de7e7c54-Banner.png)
🚩
AYODHYA
MAKHODA DHAM TIRTH
Mon 15th December 2025
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि, सरयू किनारे बसी अयोध्या नगरी के बिल्कुल नजदीक ही स्थित है यह मखौड़ा धाम तीर्थ। त्रेता युग में ऋषियों ने इस स्थान को यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान के लिए अत्यंत उत्तम स्थान माना था। जब कोशल नरेश राजा दशरथ जी को उम्र के चौथेपन तक भी संतान सुख नहीं मिला। तो उनके कुलगुरु वशिष्ठ जी ने उन्हें मखौड़ा धाम ने पुत्र कामेष्ठि यज्ञ कराने की सलाह दी। तब मखौड़ा धाम में राजा दशरथ ने श्रृंगी ऋषि से पुत्रेष्टि यज्ञ कराया। जिसके बाद राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाइयों का जन्म हुआ। उसके बाद से हर वर्ष वैशाख महीने में अक्षय तृतीया से जानकी नवमी तक पुत्रेष्टि यज्ञ की परंपरा चली आ रही है। यहां हर वर्ष हजारों भक्त अपनी नि:संतान और वंश वृद्धि की समस्या को लेकर आते हैं और पुत्र कामेष्टि यज्ञ सम्पन्न कर या श्री राम को विशेष चढ़ावा भेंट कर अपनी समस्या का समाधान पाते हैं।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।
