/puja/maa-bhagwati-64-yogini-temple-kashi-offerings/banners/b2cc22a9-48bb-4931-b68d-1d38a4264da6-Banner.png)
🚩
Kashi
64 Yogini Temple
Wed 5th November 2025
02
Days
23
Hrs
03
Min
32
Sec
काशी नगरी सभी मत-मतांतरों की साधना भूमि रही है। कुछ इसी तरह की साधना भूमि है चौसट्ठी माता मंदिर। चौसट्ठी घाट पर स्थित इस सिद्धपीठ को भी तंत्र पीठ की प्रतिष्ठा प्राप्त है। कहते हैं यहां 64 योगिनियों को भगवान शिव ने स्वयं भेजा था, लेकिन जब वे काशी आईं, तो उन्हें यह स्थान इतना प्रिय लगा कि वे हमेशा के लिए यहां बस गईं। कुछ कहानियों के अनुसार काशी का राजा दिवोदास था, लेकिन उसने भगवान शिव को काशी से जाने को कह दिया। भगवान शिव वहां से चले गए, लेकिन इस बात से 64 योगिनियों को क्रोध आ गया और दिवोदास पर आक्रमण करने के लिए चली गईं। तब माता पार्वती के कहने पर 64 योगिनियों का क्रोध शांत हुआ और वे भगवान शिव से काशी में स्थायी रूप से बसने की प्रार्थना करने लगी। तब माता पार्वती ने इसकी अनुमति दी और तभी से 64 योगिनियों का यह मंदिर सिद्ध क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है। कहते हैं यहां की गई सिद्ध पूजा से ना केवल 64 योगिनियां बल्कि माता पार्वती और भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की मनचाही इच्छा जरूर पूरी कर देते हैं।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।
