🚩
Jageshwar Dham Temple, Almora, Uttarakhand
Jageshwar Dham Temple
Wed 3rd September 2025
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
पुराणों के अनुसार भगवान शिव और सप्त ऋषियों ने उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में मानव जीवन के कल्याण के लिए तपस्या की थी। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग के रुद्राभिषेक की परंपरा जागेश्वर धाम से ही शुरू हुई थी। इस मंदिर को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है और इसका उल्लेख शिव पुराण, लिंग पुराण और स्कंद पुराण में मिलता है। जागेश्वर धाम में अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित 124 मंदिर हैं। श्री कुबेर महादेव मंदिर इन्हीं मंदिरों में से एक है। माना जाता है कि यहां की मिट्टी, चढ़ाया हुआ सिक्का या प्रसाद इतना चमत्कारी है कि इसे अपने साथ घर लाने या मंगवाने पर व्यक्ति को कभी गरीबी का सामना नहीं करना पड़ता और उसके पास कभी धन की कमी नहीं होती। जागेश्वर धाम में श्री कुबेर लक्ष्मी को कुबेर पोटली, धान का लावा और कमल का पुष्प अर्पण करे और अपने घर में कुबेर लक्ष्मी के भंडार खोले।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।