/puja/kamdev-uttarakhand-offerings/banners/b1a84866-f919-48e3-9282-397cd456b35d-Banner.png)
🚩
DEVGRAM, UTTARAKHAND
RATI KUND GUFA
Fri 7th November 2025
02
Days
21
Hrs
20
Min
35
Sec
देवभूमि उत्तराखंड में स्थित देवग्राम एक ऐसा स्थान है जिसे ऋषियों की तपोभूमि कहा जाता है। पंच बद्रियों में से प्रथम "ध्यान बद्री" और पंच केदारों में से अंतिम केदार "कल्पेश्वर" देवग्राम में ही है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस स्थान पर पांडवों ने मोक्ष प्राप्ति के लिए शिवजी की तपस्या की थी, लेकिन उन्हें मोक्ष प्राप्त नहीं हुआ। तब शिवजी ने पांडवों को यहीं स्थित ध्यान बद्री में जाकर भगवान विष्णु की तपस्या करने को कहा और पंच बद्री की यात्रा आरम्भ करने को कहा। जिससे उन्हें मोक्ष प्राप्त हो सके। यहीं देवग्राम में ही स्थित है यह रतिकुंड मंदिर। यह वही स्थान है जहां माता रति ने कामदेव को पाने के लिए भगवान शिव की उपासना की थी और भगवान शिव की कृपा से मां रति को कामदेव प्राप्त हुए थे। यह स्थान भगवान शिव और माता सती की प्रेम महिमा का भी गुणगान करता है। माना जाता है इस स्थान पर भगवान शिव, माता सती से मिलने आया करते थे। इसलिए इस स्थान की गई पूजा प्रेम प्राप्ति, सुखी वैवाहिक जीवन, रिश्तों में मधुरता और सुख, समृद्धि और सफलता प्रदान करने वाली मानी गई है।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।
