🚩
Shree Badrinath Temple, Chamoli, Uttarakhand
Shree Badrinath Temple
Tue 12th November 2024
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
भारत के चार प्रमुख धामों में से बद्रीनाथ एक प्रमुख धाम है। बद्रीनाथ धाम अलकनंदा नदी के तट पर बसा हुआ है। दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच यह छोटा सा कस्बा है। इन पर्वतों को नारायण श्रेणी पर्वत कहा जाता है। एक मान्यता यह भी है कि यह स्थान प्राचीन काल में बैर के वनों से ढका हुआ था, इसी कारण इसका नाम बद्रीनाथ पड़ा। कुछ साहित्यों के अनुसार इस स्थान पर मंदिर निर्माण आदि गुरु शंकराचार्यजी ने करवाया था। शास्त्रों के अनुसार इसी स्थान पर विष्णु अवतार नर और नारायण ने तपस्या की थी। आज भी साक्षात भगवान विष्णु यहां माता लक्ष्मी के साथ वास करते हैं। इसलिए एकादशी पर बद्रीनाथ धाम में ब्राह्मण भोजन और गौ सेवा कराने से श्री लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।