🚩
Kolkata
Siddhapeeth Baglamukhi Devi Mandir
Mon 5th May 2025
00
Days
00
Hrs
00
Min
00
Sec
मां दुर्गा के दस महाविद्या स्वरूपों में आठवीं सिद्ध महाविद्या हैं मां बगलामुखी। जिन्हें स्तम्भिनी या ब्रह्मास्त्रविद्या भी कहा जाता है। बंगाल और पूरे भारत में माँ बगलामुखी की पूजा दोहरी/चतुष्कोणीय या दस भुजाओं वाली के रूप में की जाती है। मां बगलामुखी तंत्र विद्या की देवी है और इनकी पूजा राजनीति में जीत, सरकारी क्षेत्र में सफलता, कानूनी मामले और कोर्ट कचहरी में विजय के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। क्योंकि मां बगलामुखी की पूजा अत्यधिक गूढ़ और कठिन होती है इसलिए इसे घर पर करना संभव नहीं हो पाता। मां बगलामुखी की पूजा पंडितों और पुरोहितों द्वारा ही किया जाने का विधान है। यही कारण है कि माता की पूजा सिद्ध शक्तिपीठ मंदिरों में की जाती है। कोलकाता स्थित मां बगलामुखी का सिद्ध मंदिर माता के सबसे चमत्कारी मंदिरों में से एक माना जाता है। यह एक सिद्धपीठ तीर्थ क्षेत्र है जहां माता की ऊर्जा सदैव विद्यमान रहती है। परंतु यहां की विशेष बात यह है कि इस मंदिर में प्रतिस्थापित मां बगलामुखी देवी की पूजा भक्त स्वयं कर सकते हैं तथा माता की तस्वीर घर पर भी रख सकते हैं। इसलिए यहां माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की भीड़ हमेशा लगी रहती है।
आज ही शुरू करें अपनी आध्यात्मिक यात्रा। देवधाम ऐप डाउनलोड करें और रोजाना अपने ईष्ट के दर्शन देखें। लाइव पूजाओं में भाग लें। भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों से प्रसाद और अभिमंत्रित दिव्य उत्पाद प्राप्त करें।